मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी पहली सूची जल्दी जारी की जाएगी। श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर देगी। प्रत्याशियों के नामों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में मंथन हुआ ।
बताया जा रहा है कि शनिवार को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक होगी । संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस तीन दिनों के भीतर अपने कैंडिडेट्स की 3 सूची जारी करेगी। संभवत: पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी। वहीं 16 अक्टूबर को कांग्रेस का वचन पत्र के साथ सेकेंड लिस्ट और 17 अक्टूबर को तीसरी व आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है।
15 अक्टूबर को पहली लिस्ट में 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।