कांग्रेस प्रभारी पहुंचे रांची, बोलें…. जरुरत पड़ी तो विपक्षी जनप्रतिनिधि इस्तीफा देने को तैयार

322

रांची : झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय आज रांची पहुंचे। बता दें कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और पीसीसी सदस्यों के साथ बैठक भी किए है। यह बैठक पुराना विधानसभा परिसर में हुआ है।गौरतलब है कि अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुई। बैठक में झारखंड और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उपजे सियासी हालात पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि रविवार को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में सत्याग्रह किया था। प्रदेश प्रभारी अविनास पांडेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में झारखंड में जारी ताजा सियासी हालात पर भी चर्चा हो सकती है।

 

 

केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना अवमानना है :

नियोजन नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां विपक्ष हमलावर है वहीं युवा भी सड़क पर आंदोलनरत हैं। रोजगार के मुद्दे पर सरकार घिरी हुई है। वरीय अधिकारियों पर ईडी का शिकंजा कस रहा है। ऐसे हालात की भी चर्चा होगी। बता दे की झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि यदि केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना अवमानना है तो विपक्ष के जनप्रतिनिधि इस्तीफा दे देंगे, इसको लेकर राजघाट में भी लोगों ने अपने विचार रखे थे, अविनाश पाण्डेय आज रांची एयर पोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि जिस तरह राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता ख़ारिज की गयी है, उससे मोदी सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष नाराज है और कांग्रेस के साथ है, इन्ही मुद्दों को लेकर वे आज झारखंड पहुंचे हैं और राज्य के जिला अध्यक्षों, पार्टी महासचिवों से विचार विमर्श करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।