रांची : कांग्रेस ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक बुलाई है. बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ 4 राज्यों में आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी. इसमें संबंधित राज्यों के नेता के साथ-साथ राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बत्रा गुप्ता सहित कई नेता भी शामिल होंगे. वहीं झारखंड से सूबे के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए है. दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में आयोजित बैठक महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें : झारखंड में अब रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, 25 से 29 जून तक इन जिलों में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाली है उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होनी है राज्य में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल किया है. वहीं जहां कमियां है उस पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने जो टिप्स दिए थे वैसा ही टिप्स विधानसभा चुनाव को लेकर भी देंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान का पलटवार करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में एक ही चर्चा है कि नीट में किस तरह से घोटाला हुआ है. NTA के डीजी को हटाया गया, नीट की सीबीआई जांच कराई जा रही है. उसके बावजूद शिक्षा मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. इस देश के बच्चों के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी-दलित को अपमानित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और हिमंता बिश्वा सरमा को सह प्रभारी के रूप में भेजा है. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए एक आदिवासी युवक पर मूत्र त्याग किये थे.