रामनवमी समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट

119

रामगढ़ : बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ रामनवमी मेले के दौरान दुर्व्यवहार हुआ है. अपने साथ हुई बदतमीजी के बाद अंबा प्रसाद बरकाकाना थाने में बैठ गई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगी. अंबा का बॉडीगार्ड भी घायल हो गया है. दुर्व्यवहार करने वाले दो लोगों की पहचान हो गई है। एक की पहचान हरिरत्म साहू और दूसरे की पहचान कुश श्रीवास्तव के रूप में की गई है. बरकाकाना ओपी में अंबा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बैठ गई. बरकाकाना थाना क्षेत्र के घुटवा में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद रामनवमी मेले में शामिल होने आई थी. कांग्रेस विधायक को कई जगहों पर रामनवमी के मौके पर हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होना था, समय के अभाव का हवाला देते हुए अंबा के बॉडीगार्ड ने घुटवा में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल्द से जल्द अंबा के संबोधन कराने की बात कही, इसी बात को लेकर विवाद बढता गया और इसी बीच किसी ने अंबा के बॉडीगार्ड को थप्पड़ मार दिया और वहां मौजूद अंबा के साथ दुर्व्यवहार किया. अपने अपमान होने के बाद अंबा सीधे थाने पहुंची और धरने पर बैठ गई.

ये भी पढ़ें : गोड्डा में दीपिका पांडे की उम्मीदवारी का विरोध

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अंबा प्रसाद नयानगर बरकाकाना दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंची थी. इन दौरान उन्हे करीब एक घंटे तक आयोजन समिति ने संबोधन के लिए माइक नहीं दिया. जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अंबा को माइक बोलने के लिए दिया दो आजसू पार्टी से जुड़े आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबा से माइक छीनने की कोशिश की. इसके बाद हालात बिगड़ गए और अंबा के बॉडीगार्ड से मारपीट हो गई जिसमें उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया. दो घंटे तक आजसू कार्यर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में बैठी तक जाकर बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज हुआ. अंबा ने आजसू कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने और बॉडीगार्ड से मारपीट करने का आरोप लगाया उनका कहना था कि जब ये अभी सत्ता में नहीं है तो ऐसी गुंडागर्दी कर रहे है जब सत्ता में आएंगे तो क्या होगा. वहां जो लोग मौजूद थे उन्होने देखा सब देखा है, थाना प्रभारी भी मौजूद थे, उन्होने भी सबकुछ देखा है.