लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी कांग्रेस पार्टी – प्रीतम बांकिरा

137

 

 

चाईबासा:- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को गुजरात की एक कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए शहीद पार्क चौक चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।पुतला दहन के दौरान सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी आक्रोश में नजर आए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि इस तानाशाही केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।अडानी, मेहोल चोकसी जैसे लोग जो मोदी सरकार के साथ मिलकर हमारे देश को खोखला करकर एक एक कर भाग रहे है उनके खिलाफ आवाज उठाने से केंद्र सरकार डर कर हमारे नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की है। ये बड़े दुर्भाग्य की बात है देश के लिए और हम सब के लिए ये काला दिन है, प्रधानमंत्री अपने पूंजीपति मित्रों को बचाने के लिए हर वो हथकंडे अपना रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए काफी घातक है।

राहुल गांधी जी ने सदन में हमेशा देशहित में ही आवाज उठाया है और इस सत्र में शुरूआत दिन से ही प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के दोस्ताना संबंध को बेनकाब करने का काम किया है। राहुल गांधी जी ने हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर जेपीसी जांच की मांग की जिससे पूरी भाजपा की मंत्रीमंडल तिलमिला उठी और राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने के लिए ही कोर्ट का सहारा लेकर उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त की गई।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हमारे नेता राहुल गांधी जी के साथ डटकर खड़े हैं और अब इस तानाशाही केंद्र सरकार के खिलाफ और भी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है और अगर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कोई चोट पहुंचाने का प्रयास करे तो कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेगा और जिस प्रकार मोदी के चंद पूंजीपति मित्र देश की जनता की जमा पूंजी को बैंक के माध्यम से लोन लेकर और बाद में उस पैसे को डूबा रहे हैं इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।आज इस पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, सरायकेला जिलाध्यक्ष विशु हेंबरोम,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,सन्नी संदीप देवगम,राजू कायम, जिला महासचिव सह सोशल मीडिया संयोजक मोहम्मद सलीम,सन्नी पाट पिंगुवा, सुनील संवैया,चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास,चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो , जिला कोषाध्यक्ष महावीर मिंज, उपकोषाध्यक्ष हरिश अंगरिया,तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती,मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुंकल, जिला महासचिव मोहित सुल्तानिया, सांसद प्रतिनिधि सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप विश्वकर्मा, राकेश कुमार सिंह, चाईबासा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड,संतोष सिन्हा,बुलु कुमार दास,दिकू संवैया,सिकुर गोप, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, सुभाष राम तुरी,महीप खुदादाद, ललित कर्ण, बिपिन बिरूली, ललित कुमार करन, बिट्टू मदेशिया, राजवीर, मुकेश कालिंदी,राजू कारवा,आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।