एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

नेताओं ने कहा- खतरे में पसीने से कमाई धनराशि

112

रांची : प्रदेश कांग्रेस सोमवार को अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक-एक भारतवासी के पसीने से कमाई धनराशि अब खतरे में पड़ गई है।

40 करोड़ के लगभग निवेशक जिन्होंने अपनी जमा पूंजी एलआईसी में लगाई थी, उनके भविष्य का सवाल है और एलआईसी में जो अडानी एंटरप्राईसेस हैं, 1 प्रतिशत से बढ़ा कर एलआईसी ने 4.23 प्रतिशत अपना निवेश कर दिया उसमें किसके इशारे पर किया, क्यों किया? प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि करोड़ों भारतीयों की जमा पूंजी डुबाने में साहेब ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो अडाणी पर आरोप लगे हैं उसकी जांच कब होगी ?

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री उक्त मामले की जेपीसी गठन कर जांच करायें. अपने चूंनिदा मित्रों को देश की संपति लूटने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिया है। लेकिन कांग्रेस देश के सजग प्रहरी के रूप में ऐसा नहीं होने देगी।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकात सहाय ने कहा कि मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है। कम से कम भारत के निवेशकों के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों को तो धोखा मत दीजिये।

रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि करोड़ों, 40 करोड़ केलगभग निवेशक जिन्होंने अपनी जमा पूंजी एलआईसी में लगाई थी, उनके भविष्य का सवाल है और एलआईसी में जो अडानी इंटरप्राईजेज हैं। 1 प्रतिशत से बढ़ा कर एलआईसी ने 4.23 प्रतिशत अपना निवेश कर दिया उसमें किसके इशारे पर किया, क्यों किया।

धरना प्रदर्शन में जितेन्द्र त्रिवेदी, दिलावर खान, शहबाज अहमद, प्रदीप सिंह, राजकुमार नागवंशी, तारिक मुंजिबी, आसिफ खान, सुदीप उरांव, समीर कुरैशी, फ्रांसिस तिर्की, अनिल सिंह, प्रकाश सोनी, विक्की ठाकुर, राखी प्रियदर्शी, राजकुमार, सदाब खान, संतोष सोनी, दीपू सिन्हा, जियाउल हक, सहित सैकड़ो की संख्या में शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें – वीकेएस रियलिटी के जी प्लस 5 भवन निर्माण पर रोक