कांग्रेस हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें : अखिलेश यादव

खतरे में इंडिया गठबंधन

81

लखनऊ : अब इंडिया गठबंधन के बने मुश्किल से छे महीने भी नहीं हुए होंगे। देश के पांच राज्यों में जो चुनाव हो रहा है। इंडिया गठबंधन की पहली बड़ी परीक्षा इसे कह सकते हैं। लेकिन अपनी पहली ही परीक्षा में ये गठबंधन पूरी तरह से बिखरा नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि कांग्रेस, आप, सपा सभी दल एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। आज इसी क्रम में अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा है कि “हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था… हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा… मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें…”।

मामला कुछ ऐसा है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। दरअसल, इंडिया गठबंधन के दो मजबूत स्तंम्भ कांग्रेस और सपा के बीच ही मध्यप्रदेश में टिकट वितरण को लेकर जबरदस्त रार चल रहा है। मामला यहां तक पहुंच गया कि एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में संवाददाता सम्मेलन करते हुए यहां तक पहुंच गया कि उन्होंने सपा प्रमुख को कह दिया कि अरे भई छोड़ो अखिलेश अखिलेश।