NEET “पेपर लीक” के खिलाफ कांग्रेस ने राजभवन घेरा

61

रांची : देश भर में नीट धांधली को लेकर विपक्ष सरकार पर तल्ख तेवर अपनाए हुए है. इसी क्रम में अब झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने का एलान पहले ही कर दिया था. इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस नीट परीक्षा धांधली के मामले में राजभवन का घेराव किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद चौक से राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे है. विरोध प्रदर्शन शहीद चौक से सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ है. इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस केंद्र सरकार पर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए.बताते चले कि नीट-यूजी 2024 का चार जून को परिणाम घोषित होने के बाद से परीक्षा में धांधली की बात सामने आ रही है. कई छात्रों ने परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. छात्रों ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. आपको बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर आयोजित की जाती है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एनटीए से जवाब मांगा है.

 

ये भी पढ़ें : UP : सपा और कांग्रेस ने मांगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा, जलाया पुतला