सूत्रकार, उपेंद्र गुप्ता
रांची : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद इसे भुनाने में जुट गयी है, राहुल गाँधी की आवाज़ और सन्देश को कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता अपने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जा कर पहुंचाएंगे, इसकी जानकारी देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने पुराने विधानसभा परिसर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि झारखंड के सभी जिलों के प्रखंड और मण्डलों में लोकतंत्र बचाओ जनजागरण अभियान चलाया जायेगा, जिसमें राज्य के सभी बड़े नेता अपने अपने क्षेत्र में शामिल होंगे और राहुल गाँधी के सन्देश पहुंचाएंगे, साथ केंद्र में मोदी सरकार के गलत नीतियों को भी उजागर करेंगे. इसके पहले कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष के साथ मैराथन बैठक की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता भी मौजूद थे.
राहुल गाँधी की आवाज़ से डर गयी मोदी सरकार
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राहुल गाँधी सदन में अडानी, जी एस टी, बेरोजगारी, चीन, विदेश नीति पर बोलना चाहते थे, साथ ही केंद्रीय मंत्रियोंवके वक्तव्य का जवाब देना चाहते थे, इसके उन्होंने स्पीकर से जवाब भी माँगा, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया, उलटे साजिश के तहत कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के भीतर उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी, जबकि कोर्ट ने उन्हें ऊपरी अदालत में जाने के लिए 30 दिन का समय दिया था, लेकिन राहुल गाँधी की आवाज़ से डर कर उन्हें लोकसभा की सदस्यता ख़ारिज कर दी गयी.
देश में अघोषित आपात काल जैसी स्थिति
झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले को ईडी, सी बी आई, इन्कमटैक्स जैसी सरकारी जांच एजेंसियों के माध्यम से डरा कर चुप कराया जा रहा है या उन्हें रास्ते से हटा दिया जा रहा है, जिससे देश में अघोषित आपात काल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है, लेकिन राहुल गाँधी इससे ना डरने वाले हैं और ना ही झुकने वाले.
हेमंत सरकार को परेशान कर रही केंद्र सरकार
कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की बहुमत की सरकार को भी लगातार परेशान कर रही है, जाँच एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार की कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है, उसके हिस्से को केंद्र सरकार नहीं दे रही है, जिससे जनता तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है.
ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास में गूंजी बेटी की किलकारी….