झारखंड के सिमडेगा जिला के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

209

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिला के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन में सिपाही सत्यजीत कच्छप ने सरकारी इंसास एलएमजी से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर ली। यह वारदात गुरुवार रात की है। इस घटना की जांच एसपी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। टीम आज ( शुक्रवार) रांची से यहां पहुंचेगी। उधर, यह सामने आया है कि कच्छप ने गुरुवार दिन में हुई कथित रूप से गोलीबारी की घटना से परेशान होकर यह कदम उठाया।

गोलीबारी की घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि सत्यजीत कच्छप पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से भाड़े की कार से बरसलोया जा रहे थे। लसिया के पास सड़क किनारे खड़े रमेश साहू ओर जितेंद्र साहू को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे बढ़ गई। कुछ लोगों ने कार पीछा किया और कुछ दूर जाकर रोक लिया। आरोप है कि सत्यजीत ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे लोग तितर-बितर हो गए और सत्यजीत कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।

इस घटना की सूचना के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के बाद सत्यजीत कच्छप को जंगल में खोजा। उसे लेकर थाना पहुंचे। यहां गेट पर सिपाही ने खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को बर्खास्त करने की मांग