मझगांव पंचायत अंतर्गत कासिम गोड़ा में विधायक निधि से डीप बोरिंग का निर्माण

165

चाईबासा : मझगांव प्रखंड के मझगांव पंचायत अंतर्गत कासिम गोड़ा में विधायक निधि से डीप बोरिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा के 15 सुत्री सह वरीय सदस्य दिलवर हुसैन ,झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष राजेश पिंगुवा, बीससूत्री सदस्य धर्नुजय तिरिया, मझगांव मुखिया मधु धान,उप प्रमुख शबनम प्रवीन,मुजाहिद अहमद समेत अन्य के द्वारा किया गया। इस मौके पर दिलवर हुसैन ने कहा कि कासिम गोड़ा क्षेत्र में बड़ी आबादी को पेयजल की दिक्कत हो रही थी। इसको देखते हुए बीते दिनों मझगांव विधायक निरल पूर्ति के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया था। इसको गंभीरता से लेते हुए विधायक निर्मल पूर्ति ने अपने निधि से डीप बोरिंग कराने का आदेश दिया था। उसी के तहत डीप बोरिंग का आज शुभारंभ किया गया है। इसके बन जाने से स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से लगभग छुटकारा मिल जाएगा। दिलबर हुसैन ने कहा कि विधायक जनहित के हर काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करते हैं। रोड, पेयजल, नाली, चेक डैम, सोलर जल मीनार , सोलर लाइट आदि जगह जगह विधायक निधि से लगाया गया है । जिससे लोगों को सुविधा अधिक से अधिक मिल सके। मौके पर झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष राजेश पिंगुवा,बीस सूत्री सदस्य धर्नुजय तिरिया,दिलबर हुसैन,मुखिया मधु धान,मुजाहिद अहमद, अंजर हुसैन, जानेआलम,जगमोहन पिंगुवा, फैय्याज अहमद, एहतेशाम, शकील अहमद,जाकीर हुसैन,तसलीम आदि उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें :  Coromandel Express Tragedy : CM ममता ने किया बालासोर ट्रेन हादसे का दौरा, मृतकों के लिये की मुआवजे की घोषणा