निरसा : निरसा क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज मोड़ के समीप सरकारी योजना के तहत बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के कार्य को बुधवार की सुबह निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पूरे निर्माण कार्य को ठप कर दिया गया। बता दे कि गोपालगंज मोड में लगभग 35 एकड़ में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के बीच से गुजरने वाले एक रास्ते को लेकर ग्रामीणों के साथ विवाद चल रहा है। उक्त रास्ते से लगभग दर्जनों गांव मुख्य सड़क से जुड़े हुए हैं जिसको लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण में बंद की जा रही है। इसके विरोध में ग्रामीण एकजुट हुए और पूर्व विधायक के नेतृत्व में कामकाज को ठप कर दिया । पूर्व विधायक ने कहा कि यह काफी पुरानी सड़क है जिस पर दर्जनों गांव इससे जुड़े हुए हैं काफी संघर्ष के बाद कुछ भूमाफिया से इस जमीन को ग्रामीणों द्वारा बचाया गया था। जो अब इस रास्ते को बंद किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश में है। निर्माण कर रही कंपनी अपना कार्य करते हुए ग्रामीणों के लिए एक अतिरिक्त सड़क मुहैया करवाए। इसके बाद अपना निर्माण कार्य करती रहे।
ये भी पढ़ें : अमोघ लीला दास को ISKCON ने किया बैन, जानिये पूरा मामला