5 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाया पतरातू डैम का जलस्तर

132

रामगढ़ : जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। यहां तक की पतरातू डैम में भी पानी खतरे के निशान तक पहुंचने वाली है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से डैम प्रशासन ने एक फाटक खोलकर पानी का बहाव दामोदर नदी में छोड़ दिया है। जिला प्रशासन और पतरातू के प्रबंधन के द्वारा लोगों को अलर्ट किया जा रहा था। पतरातू डैम का फाटक खोलने से नलकारी जलाशय और दामोदर नदी मैं भी पानी बढ़ गया है। आम नागरिकों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह इस दौरान नदियों के किनारे ना रहे। यहां तक कि वह अपने मवेशियों को भी नदियों से दूर रखें।

 

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता का घर ढहा, 3 वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं