रामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने ठेकेदार देवांशु साहा को मारी गोली, रांची रेफर
झारखंड के युवाओं को 25 लाख रुपये तक मिलेगा लोन
रामगढ़ः जिला अंतर्गत बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के निकट विकास नगर मोड़ पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने समाजसेवी सह ठेकेदार देवांशु साहा की कार पर गोली चलाई।
इस गोलीबारी में देवांशु साहा को एक गोली उनके दाहिने कंधे के नीचे लगी। गंभीर रूप से घायल देवांशु को रांची रेफर कर दिया गया है। गोली चालन से पूरे क्षेत्र समेत रामगढ़ शहर में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, श्री साहा राज होटल के निकट स्थित अपने आवास से अपनी कार से बिजुलिया की ओर आ रहे थे।
इसी क्रम में मोड़ पर ओम सेनेटरी के सामने पहले से घात लगाये बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तथा उनपर गोली चलाने लगा। दोनों युवक गोली चला रहे थे।
दोनों अपराधियों ने लगभग सात-आठ गोली कार पर चलाई। कार पर पांच गोलियां लगी तथा एक गोली श्री साहा को लगी। श्री साहा को दाहिने कंधे के नीचे गोली लगी है।
लेकिन, श्री साहा ने हिम्मत दिखाते हुए कार को नहीं रोका और कार को सीधे बिजुलिया स्थित पेट्रोल पंप ले जाकर रोका। वहां से उन्होंने अपने परिचित पत्रकार तरुण बागी को फोन किया।
श्री बागी तुरंत श्री साहा के पास पहुंचे तथा लोगों की मदद से श्री साहा को उनके ही कार में रांची रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। उक्त अस्पताल में श्री साहा का प्राथमिक इलाज किया गया तथा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – झारखंड के युवाओं को 25 लाख रुपये तक मिलेगा लोन