Coromandel Train Accident : ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बेवजह न बढ़ाएं फ्लाइट का किराया

117

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर भुवनेश्वर व ओडिशा के अन्य हवाई अड्डों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक विशेष एडवाइजरी जारी किया है। यह एडवाइजरी किराए को लेकर जारी की गई है। एडवाइजरी में हवाई किराए में किसी भी बेवजह बढ़ोतरी की निगरानी करने के लिए कहा है। दरअसल, ट्रेन हादसे में 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 900 से अधिक घायल है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और ट्रैक को क्लियर करने के लिए भी काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भुवनेश्वर से आने-जाने के हवाई किराए में किसी भी असामान्य बढ़ोतरी की निगरानी के लिए एयरलाइंस के लिये एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही मंत्रालय ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह की किराये में बढ़ोत्तरी पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे के कारण फ्लाइट को रद्द करने और रिशेड्यूल करने पर बिना किसी पैनल चार्जेज के एक्शन लिया जा सकता है।