झारखंड : झारखंड में एक बार फिर से कोरोना पांव पसारता नजर आ रहा है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चार बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया की सोमवार को 69 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं की कोविड जांच कराई गई. ये जांच जिले के जिले के डुमरिया, पोटका, और जमशेदपुर के साथ साथ और भी कई विद्यालयों में कराई गई. जांच के बाद 79 नये छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि की गई. बताया जा रहा है की इन मरीजो में पोटका में 10 और जमशेदपुर में 55 मामले सामने आए. वही संक्रमित पाये जाने के बाद सभी छात्राओं को आइसोलेशन में भेजा गया. साथ ही पूरे स्कलों को पूरी तरह से सेनटाइज भी कराया गया. वहीं डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थय आधिकारियों को आदेश जारी किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए. वो इसके प्रसार को रोकने के लिए बस स्टैंडों, कॉलेजों और रेलवे स्टेशनों पर कोरोना की जांच करें बता दें इन दिनों एक बार फिर देश में कोरोना के मामलो में बढ़ते नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें : आज होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, शराब नीति में हो सकता है बदलाव