फिर सामने आये कोरोना के मामले, तीन की मौत

132

 

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व बर्दवान में कोविड संक्रमित पाये गये हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम और सोमवार सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन कोविड मरीजों की मौत हो गयी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ अन्य संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने दावा किया कि दोनों मृतक लंबे समय से अन्य बीमारियों से पीड़ित थे लेकिन डेथ सर्टिफिकेट में भी कोविड का जिक्र है।

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, भातार के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रविवार शाम बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वह लंबे समय से किडनी की समस्या से पीड़ित थे। अस्पताल में कोविड टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, दीवानदिघी थाना क्षेत्र के एक 61 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई। उन्हें कुछ दिन पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। वहीं मंगलवार सुबह तैयब शेख (25) की मौत हो गयी है। वह बीरभूम के किरनाहार का रहने वाला था। कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को अपना रौद्र रूप दिखाया था। वहीं नए कोविड संक्रमण की खबर ने बंगाल की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ विभाग को भेजा रिपोर्ट

पिछले तीन दिनों में बर्दवान मेडिकल कॉलेज में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है। अस्पताल ने बताया कि इन तीनों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम ने कहा कि स्वास्थ विभाग को उन तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट भेज दी गई है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल वहां 14 मरीज भर्ती हैं। बर्दवान मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक तापस घोष ने कहा कि अगर कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती है तो भी हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। सैकड़ों कोविड बेड के अलावा कोविड आईसीयू, सीसीयू समेत सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं। उन्होंने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।