Corona in China: चीन में कोरोना का तांडव,श्मशान घाट पर लगी लंबी कतार
चीन की 1.4 अरब आबादी में से 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है
दिल्ली । एक बार फिर चीन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चीन के बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है।
What happens in China doesn’t stay in China. Potentially significant implications for the global economy, pharmaceuticals, and public health. https://t.co/tXmIcmTWgV
— Mark Strauss (@MarkDStrauss) December 20, 2022
यह भी पढ़े : मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा का संसद में जोरदार हंगामा!
सीनियर महामारी एक्सपर्ट ने चीन के 60 फीसदी लोगों को कोविड से संक्रमित होने की संभावना जताई है। वहीं अब इस मामले पर एक्सपर्ट एरिक फीगल-डिंग का कहना है कि यह संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आने वाले दिनों में इस संक्रमण से लाखों लोगों की जान जा सकती है।
दरअसल चीन ने आम लोगों के विद्रोह के बाद बिना किसी तैयारी के ही जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दे दी है, इसके बाद से ही चीन के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
चीन में हुआ कोरोना विस्फोट
महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल-डिंग ने बताया कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से भर गए हैं। महामारी एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 फीसदी से अधिक और दुनिया की 10 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की संभावना है।
चीन में लगी श्मशान घाट में लंबी कतार
वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीजिंग के नामित श्मशान घाटों में से एक हाल के दिनों में शवों से भरे नजर आए। यह घटना देश में महामारी प्रतिबंधों में अचानक ढील देने की ओर इशारा करता है। श्मसान परिसर में काम करने वाले लोगों के अनुसार चीनी राजधानी के पूर्वी छोर पर बीजिंग डोंगजियाओ श्मशान घाट में दाह संस्कार के कार्यों में इजाफा हुआ है।
चीनी अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में किसी भी कोविड से मौत की सूचना नहीं दी है। चीन में होने वाली मौतों को बहुत कम रिपोर्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम संस्कार सेवाओं में हाल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। महामारी एक्सपर्ट के मुताबिक, बीजिंग में दाह संस्कार नॉनस्टॉप हैं। दाह संस्कार के लिए लंबी कतार लगी है और मुर्दाघरों में जगह तक नहीं है। फिर भी चीनी अधिकारी कोविड से होने वाली मौतों के विषय में सच सामने नहीं आने दे रहें।
क्या चीन को जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देना पड़ा महंगा!
चीन कोरोना वायरस के छोटे से प्रकोप के खिलाफ पिछले तीन सालों से अपने ‘जीरो कोविड’ दृष्टिकोण को लागू करता रहा है, लेकिन लॉकडाउन, कोविड टेस्ट और क्वारंटाइन सिस्टम को खत्म करने के बाद मामलों को तेजी से इजाफा देखने को मिला है। कम टीकाकरण दर और अव्यवस्थित इमरजेंसी सेवाओं के चलते चीन की एक बड़ी आबादी वायरस की चपेट में अभी भी है। ऐसे क्यास लगाए जा रहें हैं कि आने वाले कुछ महीनों में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के कारण चीन की 1.4 अरब आबादी में से 10 लाख लोगों की मौतें हो सकती है।