Corona Virus : जिला में एक बार फिर बढ़ रहा है Corona, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

117

मुर्शिदाबाद : राज्य में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। इसकी आंच बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी पड़ने लगी है। दो दिन पहले जिला के तीन लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं। मुर्शिदाबाद के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संदीप सान्याल ने कहा कि जिला में एक-दो लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इस वक्त जिले में तीन कोरोना एक्टिव मरीज हैं। वे होम आइसोलेशन में हैं। वे निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : SCO Meeting: गलवान हिंसा के बाद पहली बार भारत आएंगे चीनी रक्षा मंत्री

जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद में करीब एक साल से कोई कोरोना का मरीज नहीं था। हालांकि साल भर जांच के बाद भी कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला लेकिन अब मामले आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार डोमकल नगर पालिका के एक व्यक्ति, मुर्शिदाबाद शहर की एक महिला और रघुनाथगंज-1 प्रखंड के एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो कोरोना पॉजिटिव मरीज नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों ने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वह भीड़ से बचने के साथ ही भीड़ में जाने पर मास्क पहनने की सलाह भी दे रहे हैं। हालांकि देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल सूत्रों के अनुसार बहरमपुर का मातृसदन कोरोना अस्पताल कई वर्षों से कोरोना मरीजों की कमी के कारण बंद है।उस अस्पताल को खोलने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।