मच्छरों से बचने के लिए निगम ने स्कूलों को दी सलाह 

कहा- छात्रों को पूरी बाजू की वर्दी पहनकर स्कूल आना चाहिए

111

कोलकाता: पिछले कुछ महीनों में पूरे बंगाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच, कोलकाता नगर निगम स्कूली छात्रों को मच्छरों से खुद को बचाने के लिए पूरी बाजू की वर्दी पहनने की सलाह दे रहा है। निगम इस संबंध में सभी स्कूलों को एडवाइजरी भेज रहा है। खबर है कि यह नोटिस सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम की ओर से यह नोटिस दी गयी है।

इस बीच, फिलहाल कोलकाता में डेंगू मरीजों की संख्या 290 है। डेंगू में वृद्धि के बावजूद मलेरिया पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत कम बताया गया है। अब तक 2100 लोग मलेरिया से संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी ओर, मच्छर नियंत्रण पर नगर निगम के निर्देशों की अवहेलना करने पर अब तक 6000 नोटिस भेजे जा चुके हैं। 90 मामले सामने आए हैं। उधर, खबर है कि नगर निगम ने उन लोगों को मच्छरदानी देने का आदेश दिया है, जिन्हें इसकी जरूरत है।

दूसरी ओर, कोलकाता नगर निगम उन सभी लोगों की नियमित जांच करेगा जो डेंगू से प्रभावित हैं लेकिन घर पर हैं। यदि आवश्यक हो तो अस्पताल में भर्ती होने की सलाह और सभी सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह कार्य राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर केएमसी द्वारा किया जायेगा। निगम के अधिकारी पहले से ही डेंगू नियंत्रण पर राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं।