रांची : देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. झारखंड में भी चार चरणों में 14 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इन सीटों पर मैदान में खड़े 244 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद है. जानकारी के अनुसार, झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए 29 हजार 523 पोलिंग स्टेशन पर हुए मतदान की काउंटिंग के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं, जहां विधानसभावार हाॅल में काउंटिंग टेबल लगाये गये हैं. झारखंड में कुल 81 हॉल में 1492 टेबल पर काउंटिंग की जायेगी. इस दौरान 13 से 27 राउंड में काउंटिंग होगी.
ये भी पढ़ें : एग्जिट पोल मोदी मीडिया के पोल, नतीजों के बाद क्या कहेंगे विपक्षी दल?