कोलकाता : कार में बीमार मरीज। आपातकालीन विभाग में बैठकर डॉक्टर उसे मॉनिटर पर देखेंगे। उसके बाद प्राथमिक चिकित्सा शुरू कर देंगे। जी हां, अब कोलकाता में शुरु होने वाली है फाइव जी एम्बुलेंस सेवा। यह कोलकाता में लॉन्च होने वाली देश की पहली एम्बुलेंस सेवा होगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं है।
एंबुलेंस में दी जाने वाली दवा ही मेडिकल बिल में जोड़ी जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल के अध्यक्ष (हॉस्पिटल डिवीजन) डॉ. के हरिप्रसाद, पूर्वी सीईओ राणा दासगुप्ता, निदेशक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. सुरिंदर सिंह भाटिया ने इस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। फिलहाल यह सेवा कोलकाता में ही शुरु होगी। इसके लिए आपको 1066 डायल करना होगा।
अब अस्पताल प्रशासन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मरीजों को प्राथमिकता दे रहा है। ट्रैफिक जाम के कारण कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होती है। अपोलो हॉस्पिटल इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डॉ. अरिजीत बसु ने कहा कि स्ट्रोक या हार्ट अटैक के मरीजों के लिए यह 5जी एंबुलेंस मास्टर स्ट्रोक साबित होने वाली है। एंबुलेंस में मरीज को लेने के बाद 5जी वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा। मरीज के बिस्तर के बगल में कैमरे, मॉनिटर होंगे। डॉक्टर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में बैठे मरीज को देखेंगे। अपोलो हॉस्पिटल्स के मुताबिक, उनका नया मेडिकल कॉलेज बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है।