अन्य शहरों की तुलना में कोलकाता सबसे सुरक्षित- सीपी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को मिली 50 मोटरसाइकिल
कोलकाताः महानगर एक बार फिर अन्य शहरों की तुलना में सबसे सुरक्षित शहर बन गया है। महानगर की सुरक्षा को और दुरुस्त करने के लिए कोलकाता पुलिस लगातार काम कर रही है और महानगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल पेट्रोल बढ़ाया गया है।
उक्त बातें लालबाजार के कंपाउंड में 50 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कही।
इसे भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे गृह मंत्री अनिल विज
उन्होंने कहा कि हीरो ने सीएसआर के तहत कोलकाता पुलिस को 50 मोटरसाइकिलें गिफ्ट के तौर पर दी हैं। ये मोटरसाइकिल थानों के ऑफिसर को दी गई हैं। इनके जरिए महानगर में पेट्रोलिंग की जायेगी और अपराध पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम कसने का फारमूला
Police Commissioner Vineet Goyal ने कहा कि दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हम लगातार समीक्षा करते रहते हैं। समीक्षा में पता चला कि अधिकतर दुर्घटना ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के कारण घटती है।
इस बाबत महानगर के बार(शराबखानों) को एडवाइजरी जारी की गयी है। बार से कोई ग्राहक शराब पीकर निकल रहा है तो उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करने के लिए कहा गया है ताकि कोई भी नशे में वाहन नहीं चलाये। इसके अलावा जो उक्त टेस्ट में फिट पाये जाते हैं, बार को उन सभी को एक स्लिप जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।
अगर कोई इस स्लिप लेकर निकलता है तो उसे नाका चेकिंग में पुलिस की जांच से नहीं गुजरना होगा। सिर्फ स्लिप दिखाकर वे आगे जा सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 2016 में सीएम ममता बनर्जी ने दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट सेफ ड्राइव, सेव लाइफ को हरी झंडी दिखायी थी।
आज 6 साल बाद इस प्रोजेक्ट के तहत पहले जहां हर साल 450 के करीब मौत दुर्घटना में होती थी आज आंकड़े 185 तक पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी हमारी तत्परता से दुर्घटनाओं में कमी आयी है।