भाकपा माओवादी ने देवरी प्रखंड मुख्यालय में चिपकाया नक्सली पोस्टर

घटना से सुरक्षा बल और पुलिस सकते में

190

गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी गिरिडीह जिले के ने देवरी थाना क्षेत्र के देवरी प्रखंड मुख्यालय के दीवारों में, बीडीओ आवास और चावल गोदाम में जमकर पोस्टरबाजी की है और बड़ी संख्या में पोस्टर चिपकाए हैं।

नक्सली संगठन की ओर से मनाए जाने रहे नक्सली सप्ताह के अंतिम दिन गुरूवार देर रात की गई इस घटना से सुरक्षा बल और पुलिस सकते में हैं।

इस घटना के दौरान नक्सलियों की ओर से प्रखंड मुख्यालय गेट के पास पर्चा भी फेंका गया है। शुक्रवार सुबह जानकारी मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न जगहों में लगे पोस्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता दे कि पांच वर्ष पूर्व भी देवरी प्रखंड परिसर, देवरी थाना गेट सहित अन्य जगहो पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी।

जबकि कुछ दिन पूर्व तीन दिसंबर को डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा मोड़ में नक्सलियों की ओर से पोस्टरबाजी की गई थी।

इस मामले में भी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया और एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

नक्सलियों की ओर से की गई पोस्टर-बाजी में लिखा गया है कि बिचौलियों, दलाल होश में आओ, गरीबों का शोषण बंद करो, पुलिस मुखबिरी बंद करो, देवरी की जनता होश में आओ,

भोले भाले जनता को गिरफ्तार करना बंद करो, जनता के जनवादी योजना को लागू करो। इस घटना को जिले में एक बार फिर से नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि देवरी इलाका घोर नक्सल प्रभावित है हालांकि पिछले कुछ समय से पुलिस और सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता के कारण नक्सलियों का प्रभाव कम हुआ था

लेकिन गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद एक बार फिर से नक्सली पुलिस और सुरक्षा बलों पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। पुलिस इस पोस्टरबाजी की घटना के पीछे लोगों की तलाश में जुट गई है।