हावड़ा मुंबई रेल मार्ग के सोनुआ टुनिया के बीच रेल पटरी में दरार, एक घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

169

चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ और टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सोनुआ और टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी के जॉइंट में क्रैक हो गया था और जिस वक्त रेल पटरी क्षतिग्रस्त पायी गयी, उसी वक्त उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी और कुछ ही दूरी पर थी। रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सुचना अभीचालक तक पहुंचाई गयी और जिसके बाद उत्कल एक्सप्रेस को कुछ दूर पहले ही तत्काल रोका गया। उसके बाद रेल पटरी की कुछ मरम्मति कर धीमी गति से ट्रेन को पार किया गया। समय रहते रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की सुचना मिलने के कारण यह बड़ा हादसा टल गया। अगर इस क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ़्तार से गुजरती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था। अभी यहाँ क्षतिग्रस्त रेल पटरी को बदलने का काम चल रहा है। हालाँकि उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पार करने के कुछ देर बाद इस रेल ट्रैक से दुरंतो एक्सप्रेस को भी धीमी गति से पार किया गया।

 

ये भी पढ़ें : साकेत की आतिशी पारी, सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने संत विवेका इंग्लिश स्कूल को हराया