बंगाल में मेसी को लेकर दिखी दीवानगी, अर्जेंटीना की जीत के लिए हुआ यज्ञ

पूर्वी मेदिनीपुर के घाटल में यज्ञ का आयोजन किया गया

82

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में फीफा वर्ल्ड कप का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है। मेसी के फैंस अर्जेंटीना की जीत के लिए रविवार को जीत के लिए यज्ञ किया और जीत की प्रार्थना की। मेसी या एम्बाप्पे कौन वर्ल्ड कप की ट्रॉफी संभालेगा। इसे लेकर आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

मेसी के प्रशंसकों ने मेसी को विश्व कप की ट्रॉफी सौंपने के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया। पूर्वी मेदिनीपुर के घाटल में यज्ञ का आयोजन किया गया।

बंगाल के ज्यादातर फुटबॉल के फैंस अर्जेंटीना के समर्थक हैं। फुटबॉल मैच देखने के लिए कोलकाता सहित जिलों में बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि फैंस फुटबॉल मैच का लुत्फ उठा सके।

फुटबॉलर मेसी अपनी जिंदगी का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस मेसी को ज्यादा अहमियत देना चाहते हैं। मेसी के प्रशंसक अर्जेंटीना की जीत देखना चाहते हैं और मेसी के हाथों विश्व कप की ट्रॉफी देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रेम प्रकाश की अर्जी पर सुनवाई 23 को

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल विश्व कप फुटबॉल मैच में विश्व कप का फाइनल देखने के लिए जगह-जगह जॉइंट स्किन की व्यवस्था की गई है। मेसी के प्रशंसकों ने घाटल अरविंद स्टेडियम मैदान में एक विशेष पूजा का आयोजन किया।

प्रशंसकों का दावा है कि वे विश्व कप की ट्रॉफी मेसी के हाथों में देखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस विशेष पूजा का आयोजन किया। मेसी की तस्वीर और अर्जेंटीना की जर्सी के साथ इस विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया।  अब समय यह देखने का इंतजार कर रहा है कि भगवान भक्त की पुकार का जवाब देते हैं या नहीं।