साहिबगंज : रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ स्थित अरविंद गुप्ता के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार रात बाइक पर सवार आठ से नौ लोग अरविंद के घर पहुंचे और दो लाख रुपये नकद और चार से पांच लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। जाते समय लुटेरे घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। सभी ने अपना चेहरा ढंक रखा था। घर पर अरविंद की पत्नी और बच्चे मौजूद थे। लुटेरों ने अरविंद की पत्नी पूनम गुप्ता के साथ मारपीट भी की और उनके पहने हुए आभूषण छीन लिये। इसके बाद घर में रखे गोदरेज, बक्सा को तोड़कर उसमें रखे आभूषण निकाल लिये। मामले की सूचना मिलने पर बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, एसआई असीम कुजूर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : CM ममता की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल