गोड्डा: गोड्डा में अपरधियों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को अपराधियों गोली मार का घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुखिया ने बताया कि इन दिनों प्रखंड में योजनाओं को लेकर काम का ज्यादा बोझ है। फाइलों को जल्द निबटाने को लेकर रात 10 बजे तक वह प्रखंड कार्यालय में काम कर रहे थे। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में मंजवारा गांव मोड़ से आगे पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करते हुए तेजी से आए और आगे बढ़कर सामने से उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। चूंकि वह हेलमेट पहने थे इसलिए जान बच गई और गोली गले को छूते हुए निकल गई। गले में हल्का जख्म है। घटना के बाद युवक भाग निकले। इसके बाद व खुद बाइक चालते हुए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुर कर दिया।
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी और प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मुखिया का हाल-चाल जाना। मुखिया ने घटना में शामिल अपराधियों को पहचान लेने की बात कही है। लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया है, जिससे घटना के बारे में संदेह उत्पन्न होता है। एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा। कुछ लोग इसे सरकारी योजनाओं में राशि की बंदरबांट व कमीशनखोरी से भी जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल मुखिया की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : धनबाद में कार की टक्कर से गिरे शख्स को ट्रक ने रौंदा