नियुक्ति भ्रष्टाचार में हेमंती के अकाउंट से करोड़ों के हुए हैं लेन-देन

फ्लैट के पास मिला रोल नंबर लिखा पेपर

141

कोलकाता: राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में रहस्यमय किरदार के रूप में सामने आई हेमंती गांगुली के बैंक खातों की पड़ताल की गयी तो ईडी और सीबीआई को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं।

पता चला है कि गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हेमंती के खाते में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले से संबंधित रिश्वत की राशि जमा कराई जाती थी। यही नहीं, उसने अरमान ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी के अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर भी की।

इसके बाद वहां से वह रकम अरमान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। यह अरमान कोई और नहीं बल्कि गोपाल दलपति ही है जिसने अरमान गांगुली के नाम से दूसरा बैंक अकाउंट खोल रखा है।

इसे भी पढ़ेंः देर रात हुई कार और स्कूटी में टक्कर, 2 लोग घायल, एक की मौत

उसने गोपाल और अरमान के नाम पर दो अलग-अलग पैन कार्ड भी बनवा रखे थे, जो केंद्रीय एजेंसी के हाथ लगे हैं। खास बात यह है कि अरमान यानी गोपाल दलपति के पर्सनल बैंक अकाउंट में भी हेमंती खुद नॉमिनी है।

बला की खूबसूरत इस महिला के नाम का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने किया था।

उसी ने बताया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार में वसूले गए सारे रुपये कहीं और नहीं बल्कि गोपाल की दूसरी पत्नी हेमंती के पास हैं। इधर गोपाल दलपति फरार है। केंद्रीय एजेंसियां उसका पता नहीं लगा पा रही हैं। जांच एजेंसी हेमंती से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर हेमंती गांगुली के फ्लैट से एक रहस्यमयी कागज बरामद हुआ है। उस पेपर पर सीरियल नंबरों और कुछ नंबरों जैसे रोल नंबर के साथ छपा हुआ है। हालांकि, गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी के तार धीरे-धीरे भर्ती घोटाले से जुड़ते जा रहे हैं।

शनिवार को बेहाला में हेमंती के घर के बाहर से यह कागज बरामद होने के बाद रहस्य गहराता जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ये वास्तव में रोल नंबर हैं।

इस दिन कूड़े के ढेर में दो कागज मिले हैं। दूसरी ओर, सीबीआई अधिकारियों को हेमंती के बैंक अकाउंट से लाखों की लेन-देन के सबूत मिले हैं।

नौकरी की परीक्षा के मामले में आमतौर पर 9 अंकों का रोल नंबर होता है। बरामद कागज पर 9 नंबर लिखे हैं। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म की स्क्रिप्ट उसी जगह से बरामद की गई थी।

अब उस गंदे ढेर से दो संदिग्ध कागज भी बरामद हुए। इस ढेर में कंबल से लेकर कई बक्से, बोरे और बहुत कुछ है। शादी के कार्ड और फाइलें हैं। वहां ज्यादातर अखबारों में हेमंती गंगोपाध्याय का नाम लिखा हुआ है।