जन्माष्टमी पर कालीमंडा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में उमड़ी भीड़

151

निरसा : कालीमंडा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन किया गया। जहां भक्तों ने गुरुवार की सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उमड़ पड़े। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में नगर भ्रमण कर किया। इस दौरान सभी भक्त सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना कर सभी कीर्तन गाते व नाचते हुए पूरे नगर का भ्रमण मंदिर परिषर से निकलकर ऊपरबासा, फायरब्रिक, धोबीघाट, नीचुबासा गया। जहां से सभी वापस मंदिर पहुंचे। उसके सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी कमल चक्रवर्ती ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पंचायत भ्रमण, प्रसाद वितरण, अष्टमी पूजन, पुष्पांजलि, भजन संध्या, हरि कीर्तन किया जाना है। मंदिर इन एक वर्षों में काफी ख्याति प्राप्त की है। भगवान कृष्ण का आर्शीवाद सभी को मिलता रहे यही इस मंदिर का उद्देश्य है। मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर गहराया विवाद