रोजगार मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़, 16 कंपनियों ने लिया हिस्सा

900 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य, एक दिन में रोजगार देने का अब तक का सबसे बड़ा मेला

108

चाईबासा। चाईबासा के गांधी मैदान में श्रम प्रशिक्षण नियोजन विभाग ने सोमवार को विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया।रोजगार मेला का उद्घाटन अपर उपायुक्त संतोष सिन्हा तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता और नियोजन अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपर उपायुक्त ने बेरोजगार युवाओं से अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन करने जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस मेले में 16 कंपनियां पार्टिसिपेट कर रही है। 900 से अधिक युवक-युवतियों को 16 कंपनियों के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाएगा। ये मेला एक दिन में रोजगार देने का अब तक का सबसे बड़ा ड्राइव होगा।मेले में पश्चिम सिंहभूम के अलावा सरायकेला खरसावां से भी बेरोजगार रोजगार की तलाश में आए थे।जिले में बेरोजगारी का आलम देखने को इन दिनों मिल रही है।आज भले अपने गांव में भले ही रोजगार नहीं मिल रही है स्थानिय युवकों को लेकिन दुसरे राज्य को सजाने सवांरने का काम कर रहें हे दुसरे राज्य में । गाँधी मैदान, चाईबासा में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय चाईबासा द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

 

यह भी देखें : कोल इंडिया में सीयूजे की शोधार्थी का कम्युनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

 

रोजगार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त श्री संतोष सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि श्री जयंत रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी चाईबासा, श्री आलोक कुमार टोपनो एवं नियोजन पदाधिकारी चक्रधरपुर, श्री संदीप किस्पोट्टा कि उपस्थिती मे किया गया है। रोजगार मेला में ज्यादातर चाईबासा, चक्रधरपुर, राँची एवं जमशेदपुर के स्थानीय नियोजक उपस्थित थें। अतिथियों का स्वागत जिला नियोजन पदाधिकारी चाईबासा, श्री आलोक कुमार टोपनो द्वारा किया गया। रोजगार मेला में हजारों अभ्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की एवं विभिन्न नियोजकों के स्टॉल में अपनी योग्यता के अनुरूप नियोजन हेतु आवेदन / बायोडाटा समर्पित किया। जिसमें कुल 416 योग्य आवेदक / आवेदिकाओं का चयन अगले चरण के लिए Shortlisted किया गया। रोजगार मेला की भूमिका एवं झारखण्ड सरकार के निजी क्षेत्र में नियोजन अधिनियम 2021 पर नियोजन पदाधिकारी श्री संदीप किस्पोट्टा द्वारा प्रकाश डाला गया। जिसमें कि झारखण्ड क्षेत्र मे स्थापित नियोजकों को अब भर्ती के दौरान कुल रिक्ति का 75% स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिक्ता के आधार पर नियोजित किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। रोजगार मेला के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के मध्य नियोजन कार्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा रोजगार मेला के प्रागंण में ही Career Guidance का एक छोटा Session रखा गया था। जो कि अभ्यार्थियों के लिए बिल्कुल आकर्षण एवं मेले के दौरान का एक नया प्रयोग था जो काफी उत्साहित करने वाला रहा।