अहमदाबाद : भारत में क्रिकेट को बस खेल नहीं माना जाता है। ये कहीं ना कहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्यौहार की तरह होता है। और आईपीएल जब शुरू होता है तो प्रशंसकों का जोश और बढ़ जाता है। आज से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत होने वाली है। पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस रंगारंग कार्यक्रम में बालीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अपने जादुई आवाज से करोड़ों लोगों का अपना प्रशंसक बना चुके अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और टाइगर भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते नजर आएंगे। ये पूरा कार्यक्रम गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
𝐓𝐡𝐞 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟑 𝐒𝐭𝐚𝐫𝐭𝐬 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲!
Home & away challenge, interesting new additions and the return of packed crowds 🙌🏻
Hear from the captains ahead of an incredible season 👏🏻👏🏻 – By @Moulinparikh
WATCH the Full Video 🎥🔽 https://t.co/BaDKExCWP1 pic.twitter.com/jUeTXNnrzU
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
आईपीएल को और ज्यादा रोमांचक और मजेदार बनाने के लिए नियमों में कई परिवर्तन किया गया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल है।
तो आईए आपको बताते हैं क्या है इंपैक्ट प्लेयर रूल
इस रूल के तहत इस सीजन में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इस खिलाड़ी टीम 14वें ओवर से पहले ले सकती हैं। यह नियम बॉलिंग और बैटिंग कर रही दोनों टीमों पर लागू होगा।
चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। दोनों ही टीम काफी मजबूत मानी जा रही है। एक तरफ धोनी है जो क्रिकेट छोड़ने के कई साल बाद भी युवाओं के साथ दो- दो हाथ करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है जो खुद धोनी को अपना गुरू मानते हैं। अब देखने वाली बात होगी की गुरू और चेले की इस जंग में कौन जीतता है।
अगर टीम की बात करे तो CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हालांकि CSK में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विकल्प है। इसके अलावा चेन्नई के पास धोनी जैसे नेतृत्व भी है जो किसी भी वक्त खेल को पलट सकते हैं।