रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, चचेरे भाई आलोक रंजन समेत पांच की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा गई है. बता दे कि 7 जुलाई को जेल में बंद पांचों आरोपियों को वीसी के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. वही अदालत ने दोनों के साथ हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता एवं राम प्रकाश भाटिया की अगली पेशी की तारीख 21 जुलाई निर्धारित की है. आपको बता दे कि ईडी ने कार्रवाई करते हुए टेंडर कमीशन घोटाले में 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था, तब से लेकर वह अबतक जेल में बंद है. निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम की पत्नी राज कुमारी देवी और पिता गेंदा राम की ओर से दाखिल अग्रिम मानत याचिका पर शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उनके वकील ने बहस के लिए समय की मांग की. इस पर अदालत ने समय देते हुए बहस के लिए अगली तारीख 18 जुलाई निर्धारित की है. दोनों ने अलग-अलग अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 12 जून को अर्जी दाखिल की है. टेंडर मैनेज कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट में वीरेंद्र राम के साथ उनकी पत्नी और पिता का भी नाम है.
ये भी पढ़ें : ED की बड़ी कार्रवाई, मनीष सिसोदिया की संपत्ति कुर्क