चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा स्थानीय एसपीजी मिशन बालिका छात्रावास में छात्राओं के मध्य विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाते हुए बताया कि पृथ्वी हमारा घर है इसे स्वच्छ और स्वस्थ रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है, बढ़ते प्रदूषण और आबादी से पृथ्वी पर कई तरह के दबाव पड़ते हैं , हमें प्रकृति को स्वस्थ रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करना चाहिए, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हो साथ ही वाहन आदि का कम प्रयोग कर साइकिल का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। हमें भौतिक संसाधनों पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं होना है प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपन करना चाहिए, यदि हम अपने पृथ्वी घर स्वस्थ्य रखेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Elephant Attack : परिवार वालों से झगड़कर हाथियों झुंड देखने गये किशोर की मौत
इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा कि प्रकृति हमें उदारतापूर्वक वह सब कुछ देती है जो हमारे जीवन के लिए उपयोगी है, हम भी प्रकृति के संसाधनों के अनुकूल बनने के लिए यथासंभव प्रयास करें, उसके प्रति अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखते हुए अधिकाधिक पौधों का रोपण करना चाहिए, छोटे-छोटे आयोजनों के द्वारा स्वच्छता पर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करें। एलएडीसी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि प्रकृति कभी भी अनावश्यक दबाव सहन नहीं करती, कई प्राकृतिक आपदाएं इसका प्रमाण है। इस बीच बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ और बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें और पौधे भेंट की गई। इस अवसर पर छात्रावास की वार्डन के सहित पीएलवी मोहम्मद शमीम, संजय कुमार निषाद, अरुण विश्वकर्मा और इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा मंजरी पसारी भी उपस्थित थीं। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी