दो महीनों तक बंद रहेंगी दार्जिलिंग की टॉय ट्रेनें

116

 

 

दार्जिलिंग: अगले दो महीने तक दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला किया गया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि एनजेपी से दार्जिलिंग टॉय ट्रेन फिलहाल दो महीने तक नहीं चलेगी। एनजेपी-दार्जिलिंग रूट पर टॉय ट्रेन की आवाजाही करीब दो महीने तक रद्द रहेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एनजेपी-दार्जिलिंग और दार्जिलिंग-एनजेपी के बीच टॉय ट्रेन सेवा 2 अगस्त से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है।

इससे पहले मानसून के कारण पर्यटकों की कम संख्या के कारण जुलाई माह में भी टॉय ट्रेन सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया था। बताया जा रहा है कि एनजेपी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन को 1 से 31 जुलाई तक और दार्जिलिंग-एनजेपी टॉय ट्रेन को 4 जुलाई से 1 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। दार्जिलिंग की यात्रा करने वाले पर्यटक ट्रॉय ट्रेन की सवारी का आनंद नहीं उठा पाएंगे। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मानसून सीजन के दौरान पूरे पहाड़ में पर्यटकों की संख्या काफी कम रहती है। इस बार भी दार्जिलिंग की वही तस्वीर है।

उन्होंने कहा कि टॉय ट्रेन सेवा चलती रही थी, लेकिन बेचे गए टिकटों की संख्या में काफी गिरावट आई है। यदि कम पर्यटकों के साथ रेल सेवाएं चालू रखी गईं तो रेलवे अधिकारियों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए टॉय ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। जुलाई में टॉय ट्रेन बंद होने के बाद भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की कोई आस नहीं है। इसीलिए टॉय ट्रेन सेवाओं के निलंबन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि साल के शुरुआत में, जनवरी महीने में भी टॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी।