बेटी ने लगाया चाचा पर मां की हत्या का आरोप
उसने यह भी आरोप लगाया कि सारा काम योजना के मुताबिक किया गया है
बरानगरः बरानगर थाना क्षेत्र के टीएन चटर्जी रोड स्थित एक पुराने मकान के ढह जाने से मकान मालकिन सुमित्रा माइती की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सुमित्रा की बेटी मिठू विश्वास ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे उसके चाचा का हाथ है। उसने यह भी आरोप लगाया कि सारा काम योजना के मुताबिक किया गया है।
मिठू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके चाचा काफी दिनों से उस घर को अपने कब्जा में लेना चाहते थे, जिस घर में उसकी मां रहता थी। मां को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके चाचा और चाची ने पिटायी भी की थी।
इसे भी पढ़ेंः Hero No-1 गोविंदा के आगे सब फेल
मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी मां ने उससे कहा था कि वह घर तभी छोड़ेगी जब उसके चाचा साबित कर देंगे कि उस घर पर उसका कोई अधिकार नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात को बरानगर थाना क्षेत्र के टीएन चटर्जी रोड स्थित एक पुराने मकान के ढह जाने से उसके मकान मालकिन की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह घटनास्थल पर बैरकपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारी पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया। इस मामले में स्थानीय पार्षद अंजन पाल का कहना है कि मकान पुराना था, इसलिए ढह गया।
स्थानीय लोगों को पता था कि घटना के समय सुमित्रा घर पर ही थी। सभी को संदेह था कि वह मलबे में फंस गई है। नतीजतन, पुलिस और दमकल विभाग ने मलबा हटाकर सुमित्रा देवी को बचाने का काम शुरू कर दिया। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया जा सका।