आसनतलिया को पराजित कर डीएवी चाईबासा सेमीफाईनल में

साकेत कुमार फिर बने मैन आफ द मैच

182

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में आज गत वर्ष की चैंपियन टीम सूरज जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने कप्तान साकेत कुमार सिंह के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस जीत के साथ ही डी० ए० वी० चाईबासा के कुल 12 अंक हो गए और वह अपने ग्रुप में छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर पहूँच गई। अब सेमी फाईनल में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल, चाईबासा का मुकाबला संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा से 10 मई को होगा। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित होता हुआ प्रतीत हो रहा था जब दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मात्र 5.3 ओवर में 48 रन ठोक डाले। इसी स्कोर पर हितेश वैद्य ने जय कुमार शर्मा को पगबाधा आउट कर पहला झटका दिया। जय कुमार शर्मा ने पाँच चौकों की मदद से 28 रन बनाए। 60 के स्कोर पर मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को दूसरा झटका लगा जब मो० कमरान ने निखिल रजक (16 रन) को क्लीन बोल्ड कर पैविलियन की राह दिखाई। इसके बाद तो आसनतलिया की टीम मो० कमरान एवं हितेश वैद्य की घातक के आगे तास के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 15.3 ओवर में 97 रन बनाकर आल आउट हो गई। डी ए वी चाईबासा की ओर से मो० कमरान ने 21 रन देकर चार विकेट, हितेश वैद्य ने 10 रन देकर तीन विकेट तथा अभिजीत सेन ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

 

ये भी पढ़ें :ED की पूछताछ के दौरान निलंबित IAS ने अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश को पहचानने से किया इनकार

 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा के बल्लेबाजों ने 13.2 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। कप्तान साकेत कुमार सिंह ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 46 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा। एकमात्र आउट होने वाला बल्लेबाज निर्मल शर्मा था जो बिना खाता खोले त्रिनाथ प्रधान की गेंद पर बोल्ड आउट हुआ। मात्र सात रन के स्कोर पर निर्मल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिव परीदा ने कप्तान साकेत कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए91 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहूँचाया। शिव ने दो चौकों की मदद से 23 नाबाद रन बनाए।मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल, चाईबासा के कप्तान साकेत कुमार सिंह को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री सुप्रियो फौजदार ने प्रदान की।