रांची पहुंचा दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर

सीएम ने नम आँखों और लड़खड़ाते हुए टाइगर के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

178

रांची : दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज सुबह लगभग 7.30 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पहुंचा, उनके शव को देखते ही आम से लेकर खास हर कोई गमगीन हो गया, सीएम हेमंत सोरेन अपने कई मंत्रिमंडल के सहयोगियों और झामुमो के नेता कार्यकर्ताओं के साथ एयर पोर्ट पहुंचे थे, विमान से शव उतरते ही मुख्यमंत्री ने स्वयं कन्धा देकर शव को वहां में रखा, उस दौरान उनके कदम भी लड़खड़ाया, आँखें भर गयी थी, अपने अभिभावक तूल बड़े भाई और वरिष्ठ मंत्री मंडल के सहयोगी के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था.

एयर पोर्ट से दिवंगत मंत्री का शव सीधे विधान सभा ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मुख्यसचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी सहित राज्य कई मंत्री, विधायक और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारीयों ने दिवंगत मंत्री का अंतिम दर्शन किया और पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के बाद जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर हरमू स्थित पार्टी कार्यालय ले जाया गया, जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने टाइगर को श्रद्धांजलि दी.

एयरपोर्ट पर जगरनाथ महतो के बेटे राजू महतो ( हरा gamchha) सहित कई रिश्तेदार भी मौजूद थे, सभी पूरी तरह निःशब्द थे, कोई कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे.गौरतलब है कि गुरुवार को चेन्नई में एक अस्पताल में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो का निधन हो गया था, 14 मार्च को तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें : झारखण्ड के सियासी गलियारों में शोक की लहर, नहीं रहे शिक्षा मंत्री