कोलकाताः इसी साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। कुछ महीने में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसको लेकर सभी दल पूरे जोर शोर से तैयारी कर रहे है। एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है इस गठबंधन को लेकर। कई राज्यों में इंडिया गठबंधन घटाई में जाती दिख रही है। जिसमें बंगाल और बिहार प्रमुख है। इन दोनों ही राज्यों में विवाद बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की आरएलडी और अखिलेश यादव ने डील फाइनल कर ली है। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने आज बयान दिया है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी और RLD के जयंत चौधरी जी की बात अच्छी हुई। हमने मिलकर 7 सीटों पर चर्चा की है….कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हो रही है। कई बैठक दिल्ली में हो चुकी हैं। बहुत जल्द ही और बैठक होगी और रास्ता निकाल… pic.twitter.com/OqkptyKIyj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारी और RLD के जयंत चौधरी जी की बात अच्छी हुई। हमने मिलकर 7 सीटों पर चर्चा की है….कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हो रही है। कई बैठक दिल्ली में हो चुकी हैं। बहुत जल्द ही और बैठक होगी और रास्ता निकाल लिया जाएगा। INDIA गठबंधन मजबूत हो, सवाल सीट का नहीं जीत का है। जीत के आधार पर हम सब लोग मिलकर फैसला लेंगे।”
आपको बताते चलें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आरएलडी का गढ़ कहा जाता है। जहां पर आरएलडी बहुत मजबूत है। यहां पर जाट वोट बहुल मात्रा में हैं। हालांकि पिछले दो चुनाव में इस इलाके में बीजेपी ने आरएलडी की पैठ को खत्म करती नजर आई। लेकिन किसान आंदोलन के बाद से ही जयंत चौधरी ने इस इलाके में वापस से अपने वोट बैंक को मजबूत किया है।