पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर फटने से वकील की मौत

तीन गंभीर रूप से घायल

180

पटना : पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से एक वकील की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद कोर्ट परिसर में लगा बिजली ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक वकील की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि, मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

ये भी पढ़ें : मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत 25 विद्यार्थियों का होगा चयन

हर दिन की तरह बुधवार को भी कोर्ट में न्यायिक कार्य चल रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया। जोरदार धमाके से पूरा कोर्ट और आसपास का इलाका दहल गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने झुलसे वकीलों को अस्पताल भेजा।