बिहार के मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं मिली छुट्टी

45

मुंगेर : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान शुरु होने के पहले हीं बिहार के मुंगेर में बड़ी घटना घटी है. जहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गयी. मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा निवासी शिक्षक ओमकार चौधरी की मौत हो गई. मतदानकर्मी की तबीयत मतदान केंद्र पर ही बिगड़ गयी और वो बेहोश होकर बूथ पर ही गिर गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा निवासी शिक्षक ओमकार चौधरी चुनाव कराने के लिए शंकरपुर स्थित 210 नंबर पर ड्यूटी के लिए पहुंचे थे उसी दौरान हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, ईडी को जारी किया नोटिस

बताया जा रहा है कि शिक्षक ओमकार चौधरी हृदय रोग से ग्रसित थे और छुट्टी के लिए आवेदन दिया था . छुट्टी मंजूर नही हुई, इसकारण वे मतदान कराने केंद्र पर पहुंचे थे और वहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चौते फेज में बिहार के मुंगेर में सोमवार यानी आज मतदान हो रहा है. वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी अहले सुबह ही पहुंच गए थे. छुट्टी नहीं मिलने के कारण कि शिक्षक ओमकार चुनाव कराने के लिए शंकरपुर स्थित 210 नंबर पर पहुंचे थे वहीं हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने छुट्टी के लिए दिया आवेदन किया था, छुट्टी मंजूर नही हुई थी इसकारण वे बीमार होने के बावजूद मतदान कराने पहुंचे थे.