बड़गाईं लैंड स्कैम मामले में आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत

92

रांची : बड़गाई क्षेत्र में 8.60 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपी हिलेरियस कच्छप का बीमारी के चलते निधन हो गया है. कच्छप लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस पर थे. मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया. हिलेरियस कच्छप पर ईडी ने रांची के बड़गाई इलाके में 8.46 एकड़ जमीन घोटाले का आरोप लगाया था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया था. कच्छप को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया था.

ईडी की चार्जशीट के अनुसार, कच्छप ने बड़गाईं इलाके के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था और उस पर चहारदीवारी भी बनवाई थी. आरोप है कि उन्होंने जमीन के दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा किया था. ईडी का दावा है कि जब हेमंत सोरेन को सीएम रहते हुए पहली बार समन भेजा गया था, तब से ही उन्होंने खुद को इस जमीन से दूर करने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. ईडी के मुताबिक, कच्छप ने इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्होंने जमीन पर कब्जा कर लिया था, दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया था और स्थानीय लोगों को डराकर जमीन पर कब्जा बनाए रखा था। हिलेरियस कच्छप की मौत इस जमीन घोटाले की जांच में एक बड़ा झटका है. कच्छप की मौत के बाद ईडी इस मामले में आगे की जांच कैसे करेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. यह भी देखना बाकी है कि क्या कच्छप की मौत से हेमंत सोरेन पर कोई असर पड़ेगा. यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है और सभी आरोपी निर्दोष हैं जब तक कि उन्हें दोषी साबित न हो जाए.

 

ये भी पढ़ें : ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी