ममता की पहल पर एसएसकेएम में भर्ती शुभदीप की मौत

शुभदीप की मौत पर मदन ने जताया दुख

75

कोलकाताः सड़क हादसे में गभीर रूप से घायल युवक शुभदीप पाल को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा विवादों में उलझ गये थे लेकिन अंततः सीएम ममता बनर्जी की पहल पर एसएसकेएम अस्पताल में  भर्ती होने के बादभी शुभदीप पाल की मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मौत हो गयी।

बता दें, पिछले शुक्रवार की रात सड़क हादेस में शुभदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए रात में ही एक निजी अस्पताल से एसएसकेएम लाया गया। आरोप है कि एसएसकेएम प्रबंधन ने शुभदीप को भर्ती लेने से इनकार कर दिया।  उन्हें भर्ती करवाने वाले लोगों ने आरोप लगाया  कि तमाम कोशिशों के बावजूद शुभदीप का भर्ती नहीं हो सका।

इसके बाद टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने उस समय एसएसकेएम प्रबंधन से शुभदीप को भर्ती करने का अनुरोध किया था। आरोप है कि इसके बाद भी काम नहीं हुआ। बाद में सीएम ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से शुभदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे शुभदीप की मौत हो गयी।

चिकित्सकों के सूत्रों के अनुसार हादसे के कारण शुभदीप का दाहिना अंग क्षतिग्रस्त हो गया। उनकी दाहिनी आंख, दायां फेफड़ा, दायां पैर क्षतिग्रस्त हो गये थे। युवक के लिए 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया था लेकिन उसे बचाना संभव नहीं हुआ।

इधर, शुभदीप की मृत्यु पर दुख जताते हुए मदन मित्रा ने कहा यह सुनकर बहुत दुख हुआ। अगर एसएसकेएम में पहले ही भर्ती ले लिया गया होता तो इलाज में सुविधा होता। शुभदीप को भर्ती करवाने को लेकर विवादों का सामना कर चुके मदन ने कहा,मैं इन सबके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बस इतना ही कहूंगा, यह मौत बहुत ही दुखद है।