रांची: लैंड स्कैम केस के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा. 13 जून की सुनवाई के दौरान ED और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार की तिथि मुकर्रर की गई है. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. लैंड स्कैम के मामले में 31 जनवरी की रात इडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसी केस में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद समेत अन्य 22 लोगों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें : झारखंड में इस तारीख से 3 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट; जानिए आज का मौसम