नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (M CD) चुनावों से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए ‘आप’ का घोषणापत्र जारी कर दिया। केजरीवाल ने ‘आप’ मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एमसीडी के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ दी।
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी रिलीज कर रहे हैं। गारंटी देते हैं, जो कहते हैं, करके दिखाते हैं लेकिन ये दूसरी पार्टी वालों की नीयत साफ नहीं है। यह लोग परिणाम आते ही वचन पत्र को फाड़कर फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के लोगों के साथ 15 साल से धोखा कर रही है।
CM @ArvindKejriwal की वो 10 Guarantee जो दिल्ली को दुनिया में ख़ूबसूरत पहचान देगी। 💯#KejriwalKiMCDGuarantee pic.twitter.com/QzkqboaqBI
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 11, 2022
बीजेपी हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने कहा था कि दिल्ली की गलियों को गड्ढ़ा मुक्त करेंगे, नहीं किया। कूड़ा मुक्त करने को कहा था लेकिन आज भी हर तरफ गंदगी है।
तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए कहा था लेकिन इनके नेता अब कहते हैं कि हर शहर में कूड़े के पहाड़ होते हैं। केजरीवाल ने पूछा कि बताओ विदेश में कहां कूड़े के पहाड़ होते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है। आप को रोकने के लिए इन्होंने दोनों चुनाव एक साथ कराए हैं, ताकि अरविंद केजरीवाल बंट जाए लेकिन लोगों ने मन बना लिया है कि गुजरात और नगर निगम में आम आदमी पार्टी को लाना है।
इसे भी पढ़ेः गुजरात विस चुनाव: कांग्रेस ने मौजूदा 21 विधायकों को दिया टिकट