दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में वातावरण में धूल बढ़ जाने के चलते मंगलवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 176 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में था। हालांकि बुधवार से एक्यूआई और भी खराब होने की संभावना बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार अधिकांश स्टेशनों पर पीएम10 का स्तर सामान्य ये बहुत अधिक था। सफर के आंकड़ों के मुताबिक लोधी रोड पर एक्यूआई खराब श्रेणी में 205 दर्ज की गई, जबकि पूसा और मथुरा रोड पर 191 और 169 थी दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें : टोकन हुआ पुराना, QR Code स्कैन कर होगी मेट्रों यात्रा
हालांकि दोनों ही मध्यम श्रेणी में है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में देखी गई धूल भरी आंधी राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन के कार हुई थी जिस वजह से राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बताया जा रहा है कि यह अगले 3-4 दिनों में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।