डीप बोरिंग और भारी वाहनों के चलाने पर रोक लगाने की हुई मांग
साईं स्पंज कंपनी के प्रदूषण, डीप बोरिंग और भारी वाहनों के चलाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया धरना - प्रदर्शन
चाईबासा : साई स्पंज कम्पनी नवागाँव झींकपानी द्वारा प्रदूषण छोड़ने, डीप बोरिंग से भूगर्भ जल स्तर को नीचे करने एवं ग्रामीण सड़क पर अपनी भारी वाहन चलाने के कारण सड़क को तोड़ दिए जाने को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कंपनी खिलाफ जुलूस निकाला और प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन के कारण राज्य सरकार द्वारा राजकीय अवकाश, छुट्टी घोषित किए जाने के कारण ग्रामीण वीडियो को ज्ञापन नहीं दे पाए, लेकिन इससे पूर्व अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कंपनी खिलाफ जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को न्याय दिलाने की मांग की। धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा प्रदूषण नहीं फैलाने ग्रामीण सड़कों से भारी वाहनों को नहीं चलाने कंपनी का कालीछाई खेतों में नहीं डालने, केमिकल युक्त पानी नहीं छोड़ने ,डीप बोरिंग का इस्तेमाल नहीं करने सहित प्रभावित गांव के ग्रामीणों और मजदूरों को कंपनी द्वारा बुनियादी एवं आधारभूत सुविधा नहीं देने आदि को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन की प्रतिलिपि अध्यक्ष झारखंड नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड रांची, सदस्य सचिव झारखंड नियंत्रण परिषद बोर्ड, डीआईजी कोल्हान, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नाम लिखी गई थी। लेकिन शिक्षा मंत्री के असामयिक निधन एवं छुट्टी होने के कारण महासभा द्वारा प्रभावित गांव के ग्रामीणों के साथ पुन: 12 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
- साईं स्पंज कंपनी के खिलाफ जिला परिषद सदस्य एवं ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पीएचइडी आरईओ के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में भी की गई थी जांच और कार्रवाई की मांग
इससे पूर्व भी महासभा के बैनर तले प्रभावित गांव के ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सदस्य सचिव झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झारखण्ड सरकार, धुर्वा, राँची। कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग , आरईओ प. सिंहभूम के कार्यपालक अभियंता को सौंपकर साई स्पंज कंपनी के प्रदूषण फैलाने, भूगर्भ जल को बर्बाद करने और भारी वाहनों को चलाकर सड़को को तोड़े जाने की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सभी ग्रामिणों का कहना है कि साई स्पंज कम्पनी नवागाँव झींकपानी द्वारा पिछले 20 वर्षों से कारखाना स्थापित कर अपने गलत तरीके से कारखाना चलाने के कारण नवागाँव के ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण कई बार प्रबंधन के खिलाफ आन्दोलन कर चुके है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा चिमनी से काला धुआँ निकलने से पूरा गॉव काला हो गया है।
- शिक्षा मंत्री के निधन पर अवकाश के कारण प्रखंड मुख्यालय बंद रहने के कारण वीडियो को ज्ञापन नहीं दे पाए ग्रामीण
इसके अलावा जगह-जगह पर कारखाना से निकलने वाली काला डस्ट को कृषि वाली जमीनों पर गिराया जा रहा है। हवा चलने पर उसका धूल उड़ने से भी गाँव प्रदूषित हो रहा है। कारखाना को चलाने के लिए 5 डिप बोरिंग किया गया है। उसके लगातर इस्तेमाल होने से गाँव का जल स्तर काफी नीचे चला गया है और लोगों को पीने का पानी का काफी दिक्कत हो रहा है। कारखाना में आने वाली अयरन और 22 चक्का वाले भारी भरकम ट्रक चलने से आरईओ सड़क पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो गई है इस कारण आने जाने वाले ग्रामीण काफी परेशान है। सौंपा गया ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि गाँव में काला धुआं, डीप बोरिंग इस्तेमाल और आरईओ ग्रामीण सड़क पर भारी भरकम ट्रको का चलाने पर रोक लगाई जाए और जांच कर साई स्पंज कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई थी ।
ये भी पढ़ें : ट्रेलर ने तीन साल की बच्ची को कुचला