पंचायत चुनाव हिंसा मामलों की सीबीआई जांच की मांग

भाजपा फैक्ट फाइंडिंग टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

100

कोलकाता: भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने राज्य में पंचायत चुनावों में बेलगाम हिंसा के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की। भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मतदान और चुनाव के बाद की हिंसा पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह शर्मनाक है।

बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम के प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने जेपी नड्डा को रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कोर्ट ने चुनाव से पहले कम से कम 5 बार सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था। संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया गया है लेकिन सरकार ने केंद्रीय बलों का दुरुपयोग किया। पंचायत व्यवस्था नागरिकों के संवैधानिक अधिकार का हिस्सा है। उस पंचायत चुनाव में तृणमूल ने बार-बार विपक्ष को रोका है। सबसे पहले, नामांकन को अवरुद्ध कर दिया गया था। अगर कोई नामांकन दाखिल करता है तो उसे प्रचार करने से रोक दिया जाता है। अगर किसी ने जोरदार अभियान चलाया तो उसके बच्चों को अपहरण करने की धमकी देकर उसे घर में घुसने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। वह राज्य में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर भी चिंता जताते नजर आ रहे हैं।

आज पेश की गई रिपोर्ट में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने राज्य में पंचायत हिंसा की सीबीआई जांच की सिफारिश की। उन्होंने उन सभी जगहों की एनआईए जांच की भी सिफारिश की है जहां धमाके हुए थे।