AAP Vs BJP: CM आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पुलिस ने वाटर कैनन से संभाला मोर्चा

102

नयी दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एमसीडी सदन में मेयर के चुनाव के दिन जिस तरह का हंगामा हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं।

जहां आज दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जोकि बीते 6 जनवरी को एमसीडी हाउस में हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

वहीं,हंगामा करने वाले पार्षदों को सस्पेंड करने की मांग करते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि महिला पार्षदों के साथ पहले मारपीट नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ेंः कांके में शून्य पहुंचा न्यूनतम तापमान, जमने लगी बर्फ की चादर

दरअसल,मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच आम आदमी पार्टी पर भी महापौर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सीएम केजरीवाल गुंडे पार्षदों को निलंबित नहीं करते। उन्होंने कहा कि महिला नगर पार्षदों की हिम्मत कैसे हुई उनके साथ मारपीट करने की,इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम एलजी से गुंडे पार्षदों को निलंबित करने का अनुरोध करते हैं।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि, बीते 6 जनवरी को एमसीडी सदन में हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

चूंकि, 6 जनवरी को दिल्ली के मेयर चुनाव से पहले एमसीडी के चैंबर के अंदर बीजेपी और आप पार्षदों के बीच झड़प हो गई थी। दरअसल, मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर बवाल हो गया था क्योंकि, इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने एलडरमैन मनोज कुमार को पहले शपथ लेने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया।