दामोदा BCCL कोलियरी में विस्थापित का धरना प्रदर्शन

218

बोकारो : बोकारो जिला के दामोदा BCCL कोलियरी मे चल रहे आउट सौर्सिंग कार्य मे घुटवे गांव के विस्थापित रैयत नियोजन की मांग को लेकर घुटवे इलाके मे चल रहे ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर दिया। इस बाबत क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य संतोष पांडे मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली और विस्थापितों की समस्या को सुना, विस्थापितों ने बताया की घुटवे इलाके मे चल रही ब्लास्टिंग कार्य से वह प्रभावित है। उनके घरों मे दरार पड़ रहा है , पीने के लिए साफ पानी नही मिल रहा साथ ही प्रबंधन के तरफ से विस्थापितो को कोई रोजगार नही दिया जा रहा है। इन सभी समस्या को सुनने के बाद जिला परिषद सदस्य दामोदा परियोजना पदाधिकार से मिले और विस्थापितों की समस्या को हल करने की बात कही। जिसके बाद बोकारो झरिया थाना मे थाना प्रभारी रंजीत कुमार, दामोदा पीओ और विस्थापितों के बीच वार्ता हुई। वार्ता मे दामोदा प्रबन्धन ने विस्थापितों के माँगो पर ध्यान देने के लिए सात दिनों का समय माँगा , वार्ता के बाद विस्थापितों ने अपना धरना सात दिनो के लिए स्थगित कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें :  Jharkhand ATS Action: 50 लाख कैश के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के 2 अपराधियों को पकड़ा